वृद्ध व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन समुदाय अर्थात www.oldagesolutions.org में आपका स्वागत है।
चाहे आप एक वृद्ध व्यक्ति हैं अथवा देखभाल प्रदाता, एक पेशेवर अथवा स्वयंसेवक हैं जो कि आयु संबंधी मुद्दों के संबंध में कार्रवाई करते हैं अथवा वृद्ध व्यक्तियों से संबंधित जानकारी की खोज कर रहे हैं, हमें आशा है कि हमारी वेबसाइट आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

हम आपकी समुक्तियों तथा सुझावों का स्वागत करते हैं।

हमारे बारे में संक्षिप्त जानकारी

www.oldagesolutions.org भारत में वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए वेबपोर्टल है जिसका सृजन वयोवृद्ध व्यक्तियों संबंधी राष्ट्रीय नीति (एन पी ओ पी) को ध्यान में रखते हुए वयोवृद्ध व्यक्तियों के लाभार्थ विज्ञान और सोसाइटी प्रभाग द्वारा की गई पहल के आधार पर वयोवृद्धों के लिए तकनालॉजी अंतःक्षेप (टी आई ई) के एक हिस्से के रुप में किया गया है।

टी आई ई कार्यक्रम विज्ञान और सोसाइटी प्रभाग के अंतःक्षेपों का परिणाम है। 70वीं विशेषज्ञ समिति बैठक में वयोवृद्ध व्यक्तियों के लाभार्थ विज्ञान और प्रौद्योगिकी अंतःक्षेपों (एस एण्ड टी) के बारे में बातचीत शुरु करने के लिए पहला कदम उठाया गया जिसमें विभिन्न हितार्थियों की भागीदारी सहित विषय से संबंधित विशेषज्ञों तथा वृद्धाश्रमों के कुछ निवासियों को भी शामिल किया गया था। उन चुने गए क्षेत्रों की पहचान करने जिनमें तकनालॉजी संबंधी निविष्टियां भारत में रहने वाले वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए लाभदायक होंगी, की पहचान करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में 15 फरवरी, 2006 को एक परस्पर सम्पर्क बैठक का आयोजन किया गया। परस्पर सम्पर्क बैठक की सिफारिशों के आधार पर एस एण्ड टी अंतःक्षेपों को स्वास्थ्य और पौष्टिकता, डिजाइनों, नेटवर्किंग तथा आमोद प्रमोद और मनोरंजन के चार प्रमुख क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया। प्रत्येक अंतःक्षेप में और अधिक संगठनों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए, भिन्न भिन्न स्थानों पर विस्तृत विचार विमर्श का आयोजन करने के लिए अग्रणी संगठनों की पहचान की गई। इस उद्देश्य से 4 अग्रणी संगठनों की पहचान की गई तथा विभिन्न विषयों के अंतर्गत कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन विस्तृत विचार विमर्शों के परिणामस्वरुप परियोजना संबंधी कुछ प्रस्ताव प्राप्त किए गए हैं जिनमें कार्यक्रम के विभिन्न विषयों को कवर किया गया है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डी एस टी), www.dst.gov.in इंटरनेट पर एक वरिष्ठ नागरिक सूचना प्रणाली की स्थापना तथा विकास करने जा रहे हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए हमने अन्य संगठनों के साथ साझेदारी की हैः

हमारा मिशन

हम भारत में वयोवृद्ध व्यक्तियों के सम्मान तथा आत्म निर्भरता में वृद्धि के लिए प्रयास करते हैं।

हमारे वेब पोर्टल पर वयोवृद्ध व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए स्वास्थ्य देखभाल, पौष्टिकता संबंधी आवश्यकताओं, आवासन, डिजाइन तथा परिवेश, आमोद प्रमोद, मनोरंजन, नेटवर्किंग तथा सहायक उपस्करों के बारे में समस्त जानकारी शामिल होगी।

हेल्पेज इंडिया (एच ए आई)

इंटरनैशनल लोन्गेविटी सेन्टर- भारत (आई एल सी)

http://ilcindia.org/

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान (एन आई एस डी)

http://nisd.gov.in/

डिग्निटी फाउंडेशन

अल्जीमर्स एण्ड रिलेटिड डिसआर्डर्स सोसाइटी आफ इंडिया (ए आर डी एस आई)

कलकत्ता महानगर जराविज्ञान संस्थान (सी एम आई जी)

http://www.cmig.in/

लोग

मुख्य जांचकर्ताः

Dr. A.B Dey

प्रोफेसर तथा अध्यक्ष,
जराचिक्तिसा सेवाएं
एम्स