प्रत्येक व्यक्ति की शौच जाने की संख्या अथवा शौच की मात्रा बहुत अधिक भिन्न भिन्न होती है। शौच जाने की संख्या में कमी जिसके साथ शौच करने में अधिक समय लगना तथा उसमें कठिनाई होना, अथवा पूरी तरह से शौच न कर पाने का अहसास होना, इन सभी को कब्ज कहा जाता है।

वृद्ध व्यक्तियों में कब्ज एक सामान्य लक्षण है। वृद्ध व्यक्तियों में कब्ज की शिकायत करने की संभावना युवा व्यक्तियों की तुलना में पांच गुणा अधिक होती है, संभवत उन्हे अपनी शौच जाने की प्रक्रिया के प्रति अनुचित चिंता रहती है।

कब्ज अनेक कारणों से होती है। जठरांत्र हिस्से के निचले भाग में अवसंरचनात्मक अनियमितता सबसे बड़ी चिन्ता होती है। वृद्धावस्था में बृहदान्त्रात्मक कैंसर न होने पर अधिक जोर दिया जाता है।

कब्ज अनेक कारणों से होती है। जठरांत्र हिस्से के निचले भाग में अवसंरचनात्मक अनियमितता सबसे बड़ी चिन्ता होती है। वृद्धावस्था में बृहदान्त्रात्मक कैंसर न होने पर अधिक जोर दिया जाता है।

अन्य रोगों जैसे एन्टासिड्स, अवसाद रोधी, एन्टी हिस्टामाईन्स, मूत्र संबंधी,पार्किन्सन्स रोग के लि दवाएं, उच्च रक्त दाब के लिए दवाएं, आयरन की दवाएं, मांसपेशियों को आराम देने संबंधी दवाएं तथा ओपिएट्स से कुछ लोगों में कब्ज हो सकती है।

कम मात्रा में सब्जियों, फलों और साबुत अनाज का सेवन तथा अधिक मात्रा में अण्डे, मांस तथा दूध अथवा दूध उत्पादों का सेवन करना कब्ज का सबसे बड़ा संशोधनकारी कारण है। इसके साथ साथ, पर्याप्त मात्रा में आहार का सेवन न करना अथवा हल्का खाना पसंद करने से कब्ज अधिक होती है।

लम्बे समय तक बिस्तर पर आराम करना अथवा दुर्घटना के कारण गतिहीनता अथवा रुग्णता तथा शौच जाने की प्राकृतिक इच्छा की उपेक्षा करने से कब्ज हो सकती है। हाल ही में उत्पन्न हुए लक्षणों के उपचार के लिए आपको अपने डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि आप अधिक गम्भीर समस्या से बच सकें। जब अवसंरचनात्मक अनियमितता की संभावना को दूर कर दिया जाता है तो सामान्यरुप से निम्नलिखित उपाय उपयोगी साबित होते हैं :

hand
अधिक मात्रा में ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें, तथा साथ ही अधिक साबुत अनाज और दालें आदि लें। प्रसंस्कृत आहार जैसे मिठाई आदि तथा उच्च वसा युक्त आहार का कम सेवन करें।
hand
प्रतिदिन दिन के एक निर्धारित घंटे में यदि शौच की इच्छा नहीं भी हो रही तो भी शौचालय में कुछ समय बिताएं जिससे आपकी शौच जाने की नियमित आदत बन सके।
hand
शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाएं
hand
यदि संभव हो मृदु विरेचकों के सेवन से बचें तथा एन्टासिड्स का सेवन भी सीमित करें।