एक लाइट-टच, बिल्ट-अप इंक पैन

इस पैन के बिल्ट-अप टेक्स्चर युक्त सतह के कारण इस पैन को पकड़ना अन्य मानक आकार के पैनों की तुलना में सरल होता है। ऐसे व्यक्ति जो कि गठिया से पीड़ित हैं अथवा जिनकी पकड़ कमजोर होती है उनके लिए यह पैन इष्टतम होता है। पैन न केवल वजन में हल्का होता है, इसके साथ ही लिखने के लिए लगभग किसी प्रकार के दबाव की भी जरुरत नहीं होती है। पैन पर बने दन्तों के कारण सूजन नहीं होती है, तथा अंगूठे में दर्द न होने के साथ साथ पकड़ने में भी सहायता मिलती है। इसका व्यास 2 1/4 ” का होता है।

ए स्लिप-ऑन टाईपिंग सहायक

वेलक्रो स्ट्रैप के साथ जुड़ा मोल्डिड टाईपिंग सहायक तथा यह हथेली पर लिपट जाता है। इस उपस्कर का उपयोग करने के लिए बाजू में न्यूनतम बल अपेक्षित होती है।

ए राईटिंग बर्ड

कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कि पैन को नहीं पकड़ सकता है उसके लिए यह लेखन उपस्कर इष्टतम होता है। इसको प्रयोग करने के लिए थोड़ी देर की प्रेक्टिस के साथ ही, आप इस राईटिंग बर्ड को प्रभावी रुप से प्रयोग में लाने का कौशल प्राप्त कर सकते हैं। इसका डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यह हाथ में फिट आ जाता है तथा यह सरलता के साथ लेखन सतह पर आगे बढ़ता जाता है। बर्ड की टेल पर सहज दबाव से ही पैन एक शब्द से दूसरे शब्द पर आगे बढ़ता रहता है। इसका डिजाइन इस प्रकार का है कि इसे सीधे अथवा उलटे हाथ दोनो से प्रयोग में लाया जा सकता है।

बुक बटलर

में सहायता प्रदान करता है। दो स्प्रिंग युक्त, पृष्ठ-धारण पोस्ट्स से पेपरबैक्स, पुस्तकों, पत्रिकाओं और समाचार पत्रों को पकड़ा जा सकता है।

कार्ड शफ्फलर

कार्ड के एक या दो पत्तों को स्वतचालित रुप से एक दो सेकण्ड में ही आगे पीछे कर देता है। केवल डेक को कट करें, उसमें कार्ड रखें तथा स्विच दबाएं। गठिया, सीमित पकड़ अथवा कौशल से पीड़ित व्यक्तियों के लिए उपयोगी होता है। अपने मित्रों को आश्चर्यचकित करें तथा ईमानदारी से पत्तों को पूरी तरहे से शफल करें। कोई भी गम्भीर रुप से पत्ते खेलने वाला व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके पास स्वचालित शफ्लिंग मशीन न हो।

सम्पूर्ण पृष्ठ मैग्नीफायर

पाठ के सम्पूर्ण पृष्ठ को एक ही समय में बड़ा कर देता है तथा आंखों पर दबाव को कम करता है। इस मैग्नीफायर से मानचित्रों, समाचार पत्रों तथा अन्य मुद्रित मीडिया को सरलता से पढ़ा जा सकता है। लोचपूर्ण प्लास्टिक लैंसों से 9″ x 6 1/4″ आकार के पृष्ठों को मैग्निफाई किया जा सकता है तथा इससे 2 गुणा अधिक विस्तारित किया जा सकता है।

शापिंग तथा लांउड्री कार्ट

शापिंग तथा लांउड्री कार्ट-फोल्ड हो सकने वाले शापिंग कार्ट की भार क्षमता 100 पाउंड होती है। ऐसे वरिष्ठ व्यक्ति जिन्हे भार उठाने तथा उसे ले जाने में दिक्कत होती है, उनके लिए यह सर्वोत्तम होता है। इसे असैम्बल करना सरल होता है तथा फ्लैट स्टोरेज के लिए इसे फोल्ड किया जा सकता है। यह वजन में हल्के टुबुलर स्टील तथा तार से बना होता है। टोकरी का आकार 12.5 इंच X10.5इंच X20 इंच होता है। इसका वजन केवल 9 पाउंड होता है।

रीचर क्लिप

यह रीचर्स को व्हीलचेयर फ्रेम के साथ तथा उसके साथ भली भांति संयोजित रखता है। लगभग किसी भी प्रकार के रीचर को धारित करता है। डबल क्लिप की बड़ी वाली साइड व्हीलचेयर अथवा बैड टेल के साथ जुड़ जाती है तथा छोटी वाली साइड रीचर के साथ जुड़ जाती है। इसे किसी भी कोण पर ट्यूबिंग के साथ जोड़ा जा सकता है तथा लम्बवत स्थिति में रीचर की सुपोर्ट के लिए घुमाया जा सकता है।

ताश के पत्तों का होल्डर

अंगुलियों में सीमित बल, दक्षता तथा नियंत्रण रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए आकर्षक, पंखा के आकार का ताश के पत्तों का होल्डर एक सम्पूर्ण उपस्कर होता है। इससे ताश के पत्तों को पूरी तरह से देखा जा सकता है तथा यह उन्हे अपनी जगह पकड़ कर रखता है।यदि पत्तों को झुका भी दिया जाता है तो वह नीचे नहीं गिरते हैं। इसे कमजोर अथवा गठिया से पीड़ित हाथों द्वारा सुविधाजनक रुप से पकड़ा जा सकता है तथा होल्डर के पीछे निर्मित दो नॉन-स्टिक लैग्स के उपर स्टैन्ड किया जा सकता है।

निम्न दृष्टि ताश के पत्ते

यह ताश उनके लिए होती है जिनकी दृष्टि क्षमता सामान्य दृष्टि से 5% है। संख्याएं, अक्षर तथा सूट चिन्हों को तत्काल पहचाने के लिए वह बड़े हो जाते हैं। प्रत्येक सूट को एक रंग कूट प्रदान किया जाता है। कार्नर मार्कर्स मानक काले तथा सफेद रंग के होते हैं।

एक हाथ छाता

वरिष्ठ व्यक्तियों के अनुकूल छाता- दस इंच का छाता खोले जाने पर 38 इंच का हो जाता है; सुनिश्चित पकड़ हैंडल में स्वचालित रुप से खुलना/बन्द हो जाना लक्षण शामिल हैं। आपके हाथों तथा अंगुलियों के लिए सहज है, तथा आप इसे एक ही हाथ से प्रचालित कर सकते हैं- यह वरिष्ठ व्यक्तियों, वृद्धों, रक्ताघात से पीड़ित व्यक्तियों, तथा बाजू संबंधी अन्य समस्याओं से पीड़ित व्यक्तियों के लिए उत्तम है।

विजीकी- निम्न दृष्टि वायरड कम्प्यूटर कीबोर्ड

मानक कीबोर्ड की तुलना में अक्षर 430% बड़े दिखाई देते हैं। सभी कुंजियों को पढ़ना बहुत ही सरल होता है। उच्च कन्ट्रास्ट डिजाइन (काले पर सफेद) के साथ संवर्धित दृष्यता अक्षर प्रणाली के कारण यह कीबोर्ड उन व्यक्तियों के लिए सर्वोत्तम साबित होता है जिन्हे कम दिखाई देता है, मैकुलर डिजेनेरेशन अथवा ऐसे व्यक्ति जिन्हें सामान्य रुप से अपना कीबोर्ड देखने में दिक्कत होती है। एग्रोनोमिकली आकार की नेवीगेशन कुंजियों को ”स्पर्श” से खोजना भी सरल होता है। एक ही बार के स्पर्श से मल्टीमीडिया/ इंटरनेट कार्यों को निष्पादित किया जा सकता है।

टॉकिंग अलार्म क्लाक

यह नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए सर्वोत्तम है। दोनो समय तथा अलार्म सैटिंग्स की उदघोषणा करता है जिसके लिए आपको इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि आप डिजिटल डिस्पले को देख सकते हैं अथवा नहीं। घंटों तथा मिनटों में समय की उदघोषणा करने के लिए टाकिंग बटन को दबाएं अथवा आप घड़ी द्वारा अपने आप घंटों की उदघोषणा करने के लिए क्लाक को सेट कर सकते हैं। बजर अलार्म अथवा वायस अलार्म दोनों में से किसी एक को चुने।

बुक होल्डर के साथ वुडन लैप डेस्क

बुक होल्डर के साथ वुडन लैप डेस्क से पठन करना अथवा कार्य करना सरल हो जाता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां पर हैं; बिस्तर में हैं, आरामकुर्सी पर आराम फरमा रहे हैं, अथवा यहां तक कि आप यात्रा कर रहे हैं! ठोस काष्ठ सतह से एक सम्पूर्ण लेखन क्षेत्र प्राप्त होता है जबकि बिल्ट इन पुस्तक/पैड होल्डर से संदर्भ सामग्री आपके सम्मुख ही रहती है। वजन में हल्का लैप डेस्क पर एक पैंसिल रखने की जगह, आपकी पुस्तकों के लिए एक रेस्टिंग लैज़ तथा आसानी से लाने ले जाने के लिए नाईलोन की रस्सी भी उपलब्ध होती है। जब उपयोग में नहीं लाया जा रहा तो संदर्भ धारक बैकरेस्ट को फोल्ड किया जा सकता है। माईक्रो बीड्स के साथ न हटाए जा सकने वाले कुशन से आपकी गोद में डेस्क को सुविधाजनक रुप से संतुलित किया जाता है। इसका आकार 18 इंच x9 इंच x2.75 इंच होता है।

समायोजनीय ओवरबैड टेबल

यह प्लास्टिक का 15इंच x30 इंच आकार का टेबलटॉप है। सीधे और उलटे हाथ दोनों के लिए उपयोग किए जाने के लिए सरलता से समायोजन किया जा सकता है। मजबूत पॉलीप्रोपीलीन आधार के चार स्वाईवल कास्ट्स हैं तथा 28 इंच से 42 इंच के तक समायोजित हो जाता है।

डीलक्स फ्रेम्ड फुल पेज मैग्नीफायर

दृष्टि दोष से पीड़ित अथवा ऐसे व्यक्ति जिनके हाथ कांपते हैं जिनके कारण वह परम्परागत मैग्नीफाईंग ग्लास को स्थिर नहीं रख पाते हैं, उनके लिए यह उत्पाद श्रेष्ठतम है। यह फुल पेज मैग्नीफायर फोन बुक्स में छोटे छोटे अक्षरों, अनुदेशों, अथवा मानचित्रों का अध्ययन करने के लिए सर्वेश्रेष्ठ है। इसे लोचपूर्ण प्लास्टिक से तैयार किया जाता है। इससे दो गुणा विस्तार किया जा सकता है।