अन्य छूटें/अधित्याग

  • बैंकों द्वारा ए टी एम कार्ड जारी करने के लिए निर्धारित किए गये पात्रता मानदण्ड़ों को पूरा करने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को ए टी एम कार्ड मुफ्त जारी किए जाएगें।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनके अपने उपयोग हेतु उनके बचत खाते को डेबिट करते हुए मुफ्त रेमिटेन्स सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • ग्रामीण बैंकों में खाताधारक वरिष्ठ नागरिकों के पेंशन की 5000/- रुपये तक की राशि के बाहरी चैकों के लिए संग्रहण प्रभारों की वसूली नहीं की जाएगी।
  • पेंशन बिलों/पेंशन चैकों का समान मूल्य पर संग्रहण किया जाना

 

“पंक्ति रहित सुविधा”

सभी शाखाओं में हमारे वरिष्ठ नागरिकों को पंक्ति के बिना ही लेनदेन करने की सुविधा प्रदान की जाती है। इस उद्देश्य से बड़ी शाखाओं में विशेष पटल खोले गए हैं।

अद्यतन जानकारी के लिए

http://www.bankofbaroda.com/seniorcitizens.asp 80 C Income को देखें।

जमा योजना-2006

योजना का ब्यौरा निम्नानुसार है : संख्या
1. योजना का नाम “80-ग आयकर जमा योजना-2006”
2. यह योजना किस पर लागू होती है? यह योजना केवल अनुसूचित बैंकों पर लागू होती है।
3. इस योजना में कौन भाग ले सकता है। 1. व्यक्ति, 2. एच.यू.एफ (हिन्दू अविभाजित परिवार)
4. योजना की न्यूनतम अवधि न्यूनतम 5 वर्ष या अधिक
5. निवेश की अधिकतम राशि अधिकतम 1 लाख रुपये (न्यूनतम 100/- रुपये तथा उसके गुणकों में)
6. आयकर लाभ इस योजना के अंतर्गत जमा की गई राशि को धारा 80 ग के अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न
निवेशों में शामिल किया जाएगा तथा आयकर दाता को इस धारा के अंतर्गत पात्र राशि की कटौती
करने की छूट होगी।
7. ब्याज दर 5 वर्ष या इससे अधिक की अवधि के लिए सामान्य तथा वरिष्ठ नागरिक श्रेणी के लिए लागू
ब्याज दर लागू होगी। वर्तमान में आम जनता के लिए 8.50% तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए
9.00% ब्याज दर लागू होती है। मियादी जमा पर भविष्य में किया गया कोई संशोधन इस योजना
पर भी लागू होगा।

रिआयतें और सुविधाएं