केन्द्र सरकार से वरिष्ठ नागरिकों तथा सेवानिवृत कर्मियों के लिए स्वास्थ्य योजना उपलब्ध है जिसे सी जी एच एस कहा जाता है। पेंशनभोगियों के लिए इस योजना के अंतर्गत सेवा निवृत सरकारी कर्मियों तथा उनके आश्रितों, स्वतंत्रता सैनानियों तथा सरकारी कर्मियों की विधवाओं को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती है। सी जी एच एस योजना के अंतर्गत दिल्ली पुलिस कर्मियों, उच्चतम न्यायालय के सेवा निवृत न्यायाधीशों, संसदीय सचिवों तथा उनके परिवारों को भी शामिल किया जाता है। इसके साथ साथ, पूर्व राज्यपालों तथा भारत के पूर्व उप राष्ट्रपतियों के साथ मान्यता प्राप्त पत्रकारों को केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। प्रारम्भ में केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना दिल्ली में आरम्भ की गई थी। कुछ वर्षों के उपरांत इसे इलाहाबाद, अहमदाबाद, बैंगलोर, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद तथा जयपुर और पटना में भी चालू किया गया।

केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं एलोपैथिक तथा होम्योपैथिक सिस्टम के साथ साथ औषधियों के परम्परागत भारतीय पद्धतियों जैसे आर्युवेद, यूनानी, योग तथा सिद्ध के माध्यम से भी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। यह चिकित्सा सेवाएं औषधालयों और पॉली क्लीनिकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारियों द्वारा औषधालयों का संचालन किया जाता है तथा वह इस योजना के सुचारु कार्यकरण के लिए उत्तरदायी होते हैं।

योजना के मुख्य घटकों में औषधालय सेवाएं प्रमुख हैं जिनमें आवासीय देखभाल, विशेषज्ञ परामर्श सुविधाएं, एक्स-रे, इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम (ई सी जी), प्रयोगशाला परीक्षण, अस्पताल आदि में भरती करना, दवाओं की खरीद तथा वितरण, मनोवैज्ञानिक क्लीनिक, जराचिकित्सा क्लीनिक तथा स्वास्थ्य शिक्षण की व्यवस्था शामिल है।