जीवन में कुछ ऐसी चीजें ऐसे वांछनीय होती हैं जैसे की रात की एक अच्छी नींद। तथापि, अनेक वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए रात्रि का समय उनके लिए दिन का सबसे खराब समय होता है। जैसे जैसे व्यक्ति की आयु बढ़ती है उसी के अनुसार नींद की परिपाटी में भी परिवर्तन होता है। नींद की अवधि कम हो जाती है तथा नींद की गुणवत्ता भी हल्की हो जाती है। इसके साथ साथ मानसिक तथा शारीरिक रुग्णता के कारण भी नींद में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

नींद के सामान्य चक्र में दो परिपाटियां होती हैं : स्वप्निल नींद तथा शांत नींद। हर व्यक्ति हर रात इन दो परिपाटियों के लगभग चार से पांच चक्रों में से गुजरता है। वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए, नींद के सर्वाधिक गहरे चरण में बिताया जाने वाला समय कम हो जाता है। इससे स्पष्ट होता है कि वयोवृद्ध व्यक्तियों को कम नींद लेने वाला कहा जाता है।

हालांकि प्रत्येक व्यक्ति के लिए कितनी नींद अपेक्षित है, इसमें अत्यधिक भिन्नता होती है, औसतन हर रात सात से आठ घंटे की नींद की आवश्यकता होती है। तथापि, उम्र के बढ़ने के साथ साथ, सामान्य रुप से प्राप्त की जा सकने वाली नींद की मात्रा में कमी आती है।

किसी भी चरण में अनिद्रा नींद संबंधी एक सामान्य शिकायत होती है। अनिद्रा में सोने के लिए लम्बा समय लेना (30 से 45 मिनट से अधिक) अथवा रात में अनेक बार जागना तथा फिर से नींद न कर पाने में असमर्थ रहना शामिल है। बहुत अधिक अपवादों को छोड़कर, अनिद्रा नींद समस्या का लक्षण होता है न कि स्वयं एक समस्या।

जीवन की गुणवत्ता में रात को एक बेहतर नींद प्राप्त करने से बहुत अधिक अंतर पड़ सकता है। इस संबंध निम्नलिखित कुछ सुझाव हैं :

hand
निर्धारित समय पर नींद करने तथा जागने के लिए एक नियमित समय सारणी का अनुपालन करें।
hand
अपनी आंतरिक नींद की घड़ी को एडजस्ट करने के लिए हर रोज कुछ देर के लिए सुबह और दोपहर को प्राकृतिक रोशनी में जाएं।
hand
आसानी से जलाया जा सकने वाला लैम्प तथा आपके बिस्तर के समीप टेलीफोन सहायक हो सकते हैं।
hand
बिस्तर पर जाने की आदत विकसित करें। हर रात समान कार्य निष्पादित करें ताकि आपके शरीर को यह पता लग सके की अब सोने का समय है जैसे टी वी देखना, पुस्तक पढ़ना अथवा पैरों को हल्के गर्म पानी में भिगोना आदि ।
hand
नींद से पहले 2 से 4 घंटे की मध्यम शारीरिक गतिविधियों से आपकी नींद में सुधार हो सकता है।
hand
शाम या रात को देरी से चाय या काफी पीने से बचें तथा यदि आप सोने से पहले पेय पदार्थ लेना पसंद करते हैं तो गर्म दूध का गिलास लाभदायक हो सकता है। एल्कोहल तथा धूम्रपान करने से नींद में बाधा आ सकती है।
hand
शयन कक्ष गहरे रंग का, भली भांति वातायन से परिपूर्ण तथा शांत होना चाहिए।
hand
अपनी नींद के लिए चिंता न करें, ऐसा प्रयास करें। कुछ लोगों के लिए मानसिक खेल खेलना लाभदायक साबित होता है।