पिस्टल-ग्रिप रिमोट टो-नेल क्लिपर

पिस्टल-ग्रिप रिमोट टो-नेल क्लिपर- यह क्लिपर मोटे व्यक्तियों, वरिष्ठ व्यक्तियों, वृद्धों, पीठ की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों तथा ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसकी गतिशीलता सीमित है, के लिए बहुमूल्य सम्पत्ति है। अपनी पहुंच को अपने पैरों तक बढ़ाएं ……….. टोनेल्स को सरलता के साथ काटें…..दाएं अथवा बाएं हाथ दोनो पर प्रयोग में लाया जा सकता है। लम्बे हैंडल तथा पिस्टर ग्रिप के कारण कम झुके हुए टोनेल्स को काटना सहज हो जाता है। ट्रिगर एक्शन से और अधिक सुविधा प्राप्त होती है। कुल लम्बाई 18 इंच होती है।

नाखून देखभाल कम्बीनेशन सेट

टू-इन-वन नाखून देखभाल कम्बीनेशन सेट- नेल फाइल तथा कम्बीनेशन सेट को ऐसे व्यक्तियों जिनकी पकड़ नहीं होती है अथवा हाथ में पकड़े जाने वाले छोटे उपस्करों आदि का प्रयोग करते हैं, के लिए डिजाइन किया गया है। नाखून की देखभाल करने वाली मदों को स्मोक कलर, प्लेक्सीग्लास बेस पर नॉन-स्किड फीट पर लगाया गया है। लीवर को सामान्य रुप से दबा कर स्टेनलैस स्टील ट्रिम्मर द्वारा नाखूनों को काटा जाता है। स्प्रिंग क्लिप में स्थिरता के साथ एक एमरी बोर्ड को धारित किया जाता है जिससे एक हाथ से नेल फाईलिंग करना संभव हो पाता है।

मैग्नीफाईग नेल क्लिपर

रिमूवएबल, मल्टी-एडजस्टेबल, 5 गुणा पावर मैग्नीफाईंग ग्लासः सुरक्षित रुप से नाखूनों को काटता है। श्योर ग्रिप टिप्स होते हैं।

मैग्नीफाईंग टो-नेल क्लिपर

श्योर ग्रिप टिप्स के साथ टो-नेल क्लिपर, रिमूवएबल, 5 गुणा पावर मैग्नीफायर के साथ मल्टी-एडजस्टेबल लैंस

लम्बे हैंडल वाली टो-नेल कैंची

सरल ग्रिप हैंडलों के कारण पूरे हाथ की ताकत का प्रयोग किया जा सकता है तथा कोणीय शीर्ष के कारण सरलता से अवलोकन संभव होता है। लम्बे हैंडल के कारण सहज पहुंच संभव है, तथा कैंची का शीर्ष ब्लेड दांतेदार होता है ताकि फिसलन को रोका जा सके।

जैड-ज़ूम वैरिएबल मैग्नीफाईंग मिरर

वरिष्ठ तथा वृद्ध व्यक्तियों की नजर कमजोर होती जाती है, लेकिन इसकी वजह से आप अपने बालों को सही संवारना न छोड़े। मैग्नीफाईंग सेटिंग्स को नियंत्रित करें जो आपके लिए बिलकुल ठीक हो ! फ्रेम को घुमा कर, आप नियमित मिरर से विस्तारण को 4- पावर मिरर तक समायोजित करते हैं! मिरर की ऊंचाई 8 इंच की होती है। निर्बाध सतह पर सुरक्षित रहने के लिए आधार पर सक्शन बेस होता है। शीशे का व्यास 6 इंच का होता है।

हटाए जा सकने वाले बैक रेस्ट के साथ मोनोब्लाक बाथ तथा शोअर सीट

लम्बे समय तक चलने वाला बैंच छोटा होता है लेकिन 200 पांउड तक का वजन सह सकता है। हटाए जा सकने वाले बैकरेस्ट तथा मोल्डिड हैंडलों के साथ मोनोब्लाक बाथ सीट। सुविधाजनक, जंग-रोधी तथा सफाई में सरल। ऊंचाई को 17.5” से 22.25” कर समायोजित किया जा सकता है।

पोर्टेबल बाथ टब शोअर बैंच

समायोजनीय रबड स्टाप्स जिससे शोअर बैंच को किसी भी मानक बाथटब से साथ जोड़ा जा सकता है, के साथ वन पीस शोअर बैंच।

टो नेल क्लिपर

टो नेल क्लिपर जिसे स्टैनलैस सर्जिकल स्टील के साथ बनाया जाता है, इससे मुश्किल कार्य भी सरलता से किए जा सकते हैं। यह 5 इंच लम्बा होता है ताकि पैर की अंगुली तक आसानी से पहुंचा जा सके। ऐसे वरिष्ठ तथा वृद्ध व्यक्तियों के लिए बहुत अधिक उपयोगी साबित होता है जिनके नाखून कठोर होते हैं, लेकिन वह पैर के नाखूनों तक आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं।

हेयर ड्राअर स्टैन्ड

इस खूबसूरत स्टाईलिंग स्टैन्ड पर आप अपने हेयर ड्राअर को रख सकते हैं, जिससे आप दोनो हाथों से ब्रश और कंघी का प्रयोग करते हुए अपने आप को सजा संवार सकते हैं। यह तीसरा हाथ है जिसकी आपको हमेशा से जरुरत रही है! यदि आपको हाथ, कलाई अथवा बाजू संबंधी समस्याएं हैं अथवा आप एक हाथ का सीमित उपयोग ही कर पाते हैं, तो इसी उत्पाद की आपको आवश्यकता थी। फर्श अथवा काउंटर टॉप पर उपयोग करने के लिए 27″ से 39″ तक समायोजित किया जा सकता है।

सेल्फ वाइप बाथरुम टायलेट ऐड

सेल्फ वाइप बाथरुम टायलेट ऐड से ऐसे वरिष्ठ व्यक्ति जो कि शारीरिक तथा सचलता से पीड़ित हैं, वह पोस्ट-टायलेट सफाई कर सकते हैं। सरलता से टायलेट पेपर को लगाया तथा हटाया जा सकता है। इससे अधिक आत्म निर्भर जीवन यापन किया जा सकता है तथा विश्वास और गोपनीयता भी बनी रहती है।

सोप-डिस्पैन्सिंग बैक ब्रश

नरम, नाईलोन के ब्रिसल बैक ब्रश से नहाना एक सुखद अहसास बन जाता है। ईजी ग्रिप हैंडल को अपने पसंदीदा लिक्विड सोप अथवा शोअर जेल से भरें और रगड़ लें। एक एकीकृत बटन से ब्रश हैड में साबुन पहुंच जाता है तथा जितनी आपको झाग की आवश्यकता होती है उतनी आपको उपलब्ध हो जाती है। पीठ, टांगों तथा बाजूओं के उन हिस्सों जहां तक पहुंचना कठिन होता है, वहां पह पहुंचने के लिए सुपर 16” की लम्बाई में यह उपलब्ध है।

बैक स्क्रब्बर- हाथ अथवा बाजू की सीमित सचलता के लिए हैंड लूप्स के साथ टैरी क्लॉथ

दोनो सिरों पर हैंड लूप्स के साथ एलर्जी से रहित सफेद बहु-परत टैरी क्लॉथ पैड। बैक स्क्रब्बिंग को सरल बनाता है, विशेषरुप से यदि आप सीमित हाथ अथवा बाजू सचलता से पीड़ित हैं।

आपकी पीठ पर उन न पहुंच पाने वाले हिस्सों जहां पर खुजली होती रहती है से राहत पहुंचाने के लिए वुडन बैक स्क्रेचर।

एक सुगम उपस्कर जिससे आपकी पीठ पर उन न पहुंच पाने वाले हिस्सों जहां पर खुजली होती रहती है, को राहत पहुंचाता है। लकड़ी का बना होता है तथा 16 इंच (40 से.मी.) लम्बा होता है।