महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता:
पूरे समाज को सामान्य रुप से और महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को समाज में अलाभकारी स्थिति में होने के कारण भारती विद्यापीठ, न्यू लॉ कॉलेज, एजुकेशनल कम्प्लैक्स, एरान्डवाने, पौड रोड़, पुणें- 411038 द्वारा संकाय सदस्यों तथा छात्रों के सहयोग से मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। कानूनी सहायता केन्द्र को चला कर इस कॉलेज द्वारा न केवल अपने छात्रों की क्लीनिकीय कानूनी शिक्षा मांगों को पूरा किया जाता है अपितु समाज के पिछड़े वर्गों की कानूनी वकालत संबंधी आवश्यकताओं को भी पूरा किया जाता है।
कानूनी सहायता केन्द्र कार्यक्रमों में अनेक ऐसी परियोजनाओं को शामिल किया गया है जो कि समाज के विभिन्न वर्गों को कानूनी जागरुकता प्रदान करती हैं, जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली महिला नेताओं के लिए अभिमुखन कार्यक्रम, महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी परामर्श उपलब्ध कराना तथा लोक अदालतों को सहायता उपलब्ध कराना इनमें शामिल हैं।(www.bhartividhyapeethnewlawcollege.inlprograms.htm)